उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह का कहना कि स्पेस टेक्नोलॉजी राज्य के विकास एवं आपातकालीन हालात में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। उन्होंने ये बात देहरादून में उत्तराखण्ड अंतरिक्ष उपयोग केन्द्र (USAC) के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के बाद कही। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड एटलस का भी विमोचन किया।
त्रिवेंद्र ने विक्रम साराभाई शताब्दी वर्ष के अवसर पर प्रदेश भर में नई प्रतिभाओं को खोजने और बढ़ावा देने के लिए योजना बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में नए आविष्कारों के प्रति एक माहौल बनेगा, जो छात्र छात्राओं और शोधार्थियों को जागरूक करने में सहायक होगा। साथ ही उत्तराखण्ड जल, जंगल, जमीन से जुड़े विषयों में स्पेस टेक्नोलॉजी की सहायता ले सकेगा।