पिथौरागढ़ 11 बटालियन एसएसबी
डीडीहाट में तैनात एएसआई मनोज कुमार पंत एचसी एमटी वीर सिंह की दर्दनाक मौत

पिथौरागढ़ जिले से एक दुःखद ख़बर

आज सोमवार को थल डीडीहाट सड़क मार्ग पर कूड़ाघर के पास लालघाटी नामक स्थान पर एक कार संख्या यूके 07 डीटी-4557 दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गयी।
इस कार में 11 बटालियन एसएसबी डीडीहाट में तैनात एएसआई मनोज कुमार पंत पुत्र मोहन चन्द्र निवासी भारीगाँव बेरीनाग पिथौरागढ़ उम्र 46 वर्ष
एवं एचसी एमटी वीर सिंह पुत्र करन सिंह निवासी गुजरावाली, सिद्दिविनायक कॉलोनी थाना रायपुर देहरादून सवार थे। इन दोनों की मृत्यु हो गई।

थाना डीडीहाट पुलिस एसएसबी ने शवों को डीडीहाट मोर्चरी लाया गया जहां एसएचओ हिमांशु पंत के नेतृत्व में पुलिस द्वारा शवों का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
दोनों मृतकों के परिजनों को सूचित किया कर दिया गया है। वहीं, खाई में गिरने से कार का भी कच्चूमर बन गया है। हादसा इतना भीषण था कि दोनों ही सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। दुःखद

CHAR-DHAM_YATRA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here