कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने की 333 बच्चों के खाते में धनराशि हस्तांतरित*

*मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत अब तक कुल 2039 बच्चों को मिल चुका लाभ*

*कोविड काल में बेसहारा हुए बच्चों की देखरेख के लिए लागू है योजना*

देहरादून: कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने आज 16 सितंबर को मुख्यमन्त्री वात्सल्य योजना के तहत पांचवें चरण में 333 बेसहारा बच्चों के खातों में 3-3 हजार रुपए की धनराशि डिजिटली हस्तांतरित की। योजना के तहत अब तक 2039 बच्चों को लाभान्वित किया जा चुका है, जिनके माता पिता या संरक्षक की मृत्यु कोरोना काल मे कोविड19 या अन्य बीमारियों से हुई है।

 

 

यमुना कॉलोनी स्थित कैम्प कार्यालय में कैबिनेट मंत्री ने योजना के तहत कुल 333 बच्चों या उनके संरक्षकों के खाते में 3-3 हजार रुपये की धनराशि डिजिटली हस्तांतरित की। कोरोना काल मे बेसहारा हुए बच्चों की देखरेख, भरण पोषण, शिक्षण व संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का संचालन किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग इस योजना को संचालित कर रहा है। प्रथम चरण में बेसहारा बच्चों की देखरेख व भरण पोषण हेतु प्रत्येक माह 3 हजार रुपये की राशि सीधे प्रभावित बच्चों के खाते में दी जा रही है। ऐसे प्रभावित बच्चों की 21 वर्ष की उम्र तक मुफ्त शिक्षा, संरक्षण जैसे कार्यों के लिए अन्य विभागों द्वारा भी शीघ्र शासनादेश जारी किए जाएंगे।

आज जिन बच्चों को योजना का लाभ दिया गया उनमें ऊधमसिंह नगर से 87, देहरादून जिले से 64, चम्पावत से 59, टिहरी से 51, पौड़ी से 39 तथा अल्मोड़ा से 33 बच्चे शामिल हैं। 2 अगस्त 2021 को शुरू की गई वात्सल्य योजना से अब तक कुल 2029 बच्चों को लाभ दिया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here