Thursday, March 13News That Matters

हरिद्वार: रोड स्थित पुरानी चुंगी के समीप एक ट्रक ने युवती को कुचल

हरिद्वार रोड स्थित पुरानी चुंगी के समीप एक ट्रक ने साइकिल सवार युवती को कुचल दिया। ट्रक के नीचे युवती के दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से युवती को एम्स में भर्ती किया गया हैं। हादसे के दौरान घटना स्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ गया। लोगों ने ट्रक को रोककर हल्ला मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया। प्रत्यशदर्शियों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ट्रक को सीज कर ट्रक चालक को कब्जे में लेकर यातायात सुचारू किया।

 

 

 

कोतवाली पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम करीब सात बजे साइकिल सवार युवती शीतल (20) निवासी हरिधाम कालोनी ग्लास फैक्ट्री के नजदीक आईडीपीएल से मुख्यबाजार ऋषिकेश की ओर आ रही थी। इस दौरान पीछे से आ रहे एक बेकाबू ट्रक ने हरिद्वार रोड स्थित पुरानी चुंगी के समीप युवती को ट्रक्कर मार दिया। ट्रक का आगे का पहिया युवती के दोनों पैरों में चढ़ गया। युवती के पैरों में ट्रक चढ़ता देख स्थानीय लोगों में चीखपुकार मचनी शुरू हो गई। इस दौरान ट्रक चालक मोहन सिंह (45) निवासी ऋषिकेश घटनास्थल से भाग गया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने कड़ी मशकत के बाद चालक को पकड़कर उसे कब्जे में ले लिया। ट्रक चालक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *