उत्तराखंड : दुःखद ख़बर
23 साल के बी कॉम तृतीय की पढ़ाई करने वाले युवक नें आत्महत्या कर ली
कृष्णा साह की बहिनों ने बाहर शहरों से जब उसे फोन किया तो जवाब नहीं मिलने पर पड़ोसियों से जानकारी ली गई
नैनीताल :
दुःखद ख़बर
उत्तराखंड में नैनीताल के आवागढ़ कंपाउंड में एक युवक ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है
मृतक 23 वर्षीय कृष्णा साह की बहिनों ने बाहर शहरों से जब उसे फोन किया तो जवाब नहीं मिलने पर पड़ोसियों से जानकारी ली गई
कृष्णा ने जब आज सवेरे दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद कमरे में कृष्णा का शव रस्सी के सहारे छत से लटका मिला । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है । शव का पंचनामा भर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी चल रही है ।
कृष्णा, नैनीताल के डी.एस.बी.कैंपस से बी कॉम तृतीय की पढ़ाई कर रहा था । कृष्णा की माता गीता का कुछ वर्ष पूर्व जबकी पिता अनिल साह का एक वर्ष पूर्व ही देहांत हुआ था । कृष्णा की बहिनें बाहर रहती हैं ।