पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को प्रदेश में 259 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6500 पार पहुंच गया है।
बता दे कि मंगलवार को 45 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। लेकिन अभी भी 2759 एक्टिव केस हैं। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है। मंगल वार को सबसे ज्यादा 108 मामले ऊधमसिंह नगर में सामने आए हैं।
, देहरादून में 33,
नैनीताल में 45
हरिद्वार में 42
अल्मोड़ा में 10
बागेश्वर में एक
चमोली में दो
चंपावत में पांच
टिहरी में 13
संक्रमित मरीज मिले हैं।
उत्तराखंड में अब तक 70 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 3720 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
उत्तराखंड में संक्रमित मरीजों की रिकवरी दर 56.47 हो गई है। वहीं, डबलिंग दर 24.25 दिन रह गई है।
उत्तराखंड में राष्ट्रीय औसत से सात प्रतिशत कम सैंपल जांच
उत्तराखंड में सैंपल जांच की दर राष्ट्रीय औसत से सात प्रतिशत कम है।
प्रदेश में प्रति लाख आबादी पर 1188 सैंपल जांच किए जा रहे हैं।
हरिद्वार जिले की आबादी सबसे अधिक होने के बाद भी सैंपल जांच अन्य जिलों की तुलना में सबसे कम है।
हरिद्वार में सैंपल जांच की दर प्रति एक लाख पर 795 सैंपल है।
तो वही कोरोना संक्रमण रोकने के लिए त्रिवेंद्र सरकार ने जिलों को कोविड सैंपलों की जांच क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। हालांकि पहले की तुलना में प्रदेश में सैंपल जांच बढ़ी है। इसके बावजूद भी प्रदेश में सैंपलिंग की दर राष्ट्रीय औसत से सात प्रतिशत कम है।
प्रदेश में प्रति एक लाख की आबादी पर 1188 सैंपलों की जांच की जा रही है। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर प्रति लाख पर 1284 सैंपल है।