देहरादूनः आम आदमी पार्टी में लगातार लोगों के जुड़ने का सिलसिला जारी है, मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता और अपना रोटी बैंक के संस्थापक हिमांशु पुंडीर पूर्व महानगर मंत्री, समेत कई युवा कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। इस मौके पर मौजूद आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने हिमांशु पुंडीर का पार्टी में स्वागत करते हुए आम आदमी पार्टी को युवाओं और आम लोगों की पार्टी करार दिया।
प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि विकास के लिए युवाओं का पार्टी से जुड़ना, बहुत जरूरी है। केजरीवाल की सोच है कि उत्तराखंड में महिलाएं और नौजवान इस प्रदेश के भविष्य को बदल सकते हैं, केजरीवाल चाहते हैं कि इस प्रदेश की बागडोर नोजवानों के हाथों में रहे ताकि नोजवान नई ऊर्जा के साथ इस प्रदेश को आगे बढ़ा सकें।

वहीं दूसरी ओर पार्टी का दामन थामते हुए हिमांशु पुंडीर ने मीडिया को बताया कि वह दिल्ली के रोल मॉडल से काफी प्रभावित हुए जिसके चलते उन्होंने अपने कई समर्थकों के साथ आप पार्टी का दामन थामा। उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि दोनों ही पार्टियों ने इस राज्य का नाश किया है, इस प्रदेश को एक तीसरे विकल्प की जरूरत है जो आम आदमी पार्टी विकल्प के रूप में सामने आई है।
ये लोग हुए ‘आप’ में शामिल
हिमांशु पुंडीर, मिथुन वालिया, अभिनव, अभिषेक पुजारा, अमित अरोड़ा, अमित ढींगरा, जावेद, गुरप्रीत, नरेश धीमान, अफजल, नानू, फैज़ान, असलम, दीक्षांत, चेतन सलूजा, शुभम, लक्ष्य, मोहित, पंकज, रमन, अमित, मानस जांगड़ा, शुभम, प्रियांशु अरोड़ा, अभिषेक।