Wednesday, January 15News That Matters

मुख्यमंत्री धामी की हामी के बाद राजधानी देहरादून के DM और SSP बदले गए.. राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर भी इस बदलाव को देखा जा रहा है

मुख्यमंत्री धामी की हामी के बाद राजधानी देहरादून के DM और SSP बदले गए राष्ट्रपति  चुनाव के मद्देनजर भी इस बदलाव को देखा जा रहा है

सीएम पुष्कर सिंह धामी की हामी के बाद देहरादून के डीएम और एसएसपी बदले गए हैं। शासन ने देहरादून के जिलाधिकारी और एसएसपी का तबादला कर दिया है। देहरादून के डीएम डॉ. आर राजेश कुमार को हटाते हुए, सोनिका को डीएम देहरादून बनाया गया है। सोनिका को पिछले हफ्ते ही स्मार्ट सिटी का सीईओ बनाया गया था।

आर राजेश कुमार को फिलहाल वाह्य प्रतीक्षा में रखा गया है। वो धामी सरकार के पहले कार्यकाल में ही डीएम देहरादून बने थे। पिछले सप्ताह तक उनके पास स्मार्ट सिटी सीईओ का चार्ज भी था। इसी तरह एसएसपी जन्मेजय खंडूडी को डीआईजी पीएसी के पद पर भेजा गया है।

उनकी जगह दलीप सिंह कुंवर को दून की कमान सौंपी गई है। कुंवर वर्तमान में पुलिस मुख्यालय में तैनात थे। जबकि इससे पहले वो यूएसनगर में एसएसपी थे, चुनाव आयोग के निर्देश पर उन्हें वहां से हटा दिया गया था।
सूत्र बताते कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को काफी समय से कुछ शिकायतें मिल रही जिसके चलते
कुछ दिनों पहले उन्होने स्मार्ट सिटी से हटाए गए आर राजेश कुमार को अब देहरादून डीएम पद से भी कार्य मुक्त कर दिया गया है
जबकि आईएएस सोनिका को अब देहरादून का नया डीएम बनाया गया है। उनके पास स्मार्ट सिटी का जिम्मा भी रहेगा।SSP पद से आईपीएस जन्मेजय खंडूरी को हटाकर दिलीप सिंह कुंवर को कप्तान बनाया गया है। खंडूरी को पीएसी मुख्यालय देहरादून में पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है। दूसरी तरफ ख़बर ये भी है कि राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर भी देहरादून के डीएम और एसएसपी का तबादला किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *