Monday, September 1News That Matters

दुखद खबर रात की ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहा पीआरडी जवान गधेरे में बह गया

अल्मोड़ा चौखुटिया  रात की ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहा पीआरडी जवान तड़के सुबह करीब सवा चार बजे उफनाए नागाड़ गधेरे में बह गया है। उसकी स्कूटी आपुण बाजार से कुछ दूरी पर रामगंगा नदी के निकट मिली है। काफी खोजबीन के बाद भी जवान का पता नहीं चला। अल्मोड़ा से पहुंची एनडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी है

 



 

 


ग्राम पंचायत सोनगांव निवासी राकेश किरौला (24) पुत्र मोहन सिंह किरौला पीआरडी में तैनात हैं । सुबह लोगों ने उसकी स्कूटी (यूके01सी7131) आपुण बाजार से लगे नागाड़ गधेरे के कुछ दूर रामगंगा नदी के निकट देखी। गधेरा पूरे उफान पर था।

जवान के गधेरे को पार करते समय बहने की आशंका जताई गई। जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष अशोक कांडपाल, तहसीलदार हेमंत मेहरा, पुलिस और राजस्व कर्मियों ने युवक की भिकियासैंण तक तलाश की लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं मिला। तहसीलदार हेमंत मेहरा ने बताया कि अल्मोड़ा से एनडीआरएफ बुलाई गई है। दोपहर बाद मूसलाधार बारिश के चलते खोजबीन कार्य में दिक्कत हुई।
बात मान ली होती तो नहीं होती ऐसी अनहोनी
चौखुटिया (अल्मोड़ा)। लापता जवान की मां व पिता मोहन सिंह को रोरोकर बुरा हाल है। पिता के अनुसार रातभर भारी बारिश के चलते उन्होंने सुबह तीन बजे बेटे को फोन कर कहा था कि भारी बारिश के चलते गधेरे में बहुत पानी हो सकता है, लिहाजा वह पानी कम होने तक घर न आए। जिगर के टुकड़े के अनिष्ट की आशंका से विलख रही मां कहती है कि उनका बेटा तैरना नहीं जानता है, उसे पानी से भी डर लगता है। गांव की महिलाएं उन्हें संभालने व समझाने का प्रयास करती रहीं परंतु अपने लाल को खोने के अंदेशे में डूबी मां को तो जैसे कुछ सुनाई ही नहीं दे रहा है।
तहसीलदार ने घर जाकर दी सांत्वना
चौखुटिया (अल्मोड़ा)। तहसीलदार हेमंत मेहरा ने लापता पीआरडी जवान राकेश किरौला के घर जाकर उनके माता पिता सहित सभी परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में प्रशासन उनके साथ है उन्होंने जवान को खोज निकालने में हर संभव प्रयास करने के साथ ही परिवार को हर तरह की मदद का भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *