देहरादून: श्रीझंडा साहिब की हुई विशेष पूजा अर्चना व अरदास, श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के नेतृत्व में एक दल आराईयांवाला, हरियाणा के लिए हुआ रवाना
अराईयांवाला, हरियाणा में श्री गुरु राम राय जी महाराज के जयकारों से निहाल हुई संगतें
देहरादून: दून में श्री झंडे जी मेले की तैयारियां शुरु हो गई हैं। गुरुवार को श्री दरबार साहिब में श्रीझंडा साहिब की विशेष पूजा अर्चना व अरदास की गई। वहीं श्री दरबार साहिब, देहरादून के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के नेतृत्व में गुरुवार को एक दल आराईयांवाला, हरियाणा के लिए रवाना हुआ। अराईंयावाला में पूरे हषोल्लास एवम् श्रद्धाभाव के साथ श्रीझण्डे जी का आरोहण किया गया।
गुरुवार सुबह 9 बजे श्री दरबार साहिब से सौ सदस्यीय जत्था अराईंयावाला, हरियाणा के लिए रवाना हुआ। जत्था दोपहर 12 बजे अराईयांवाला पहुंचा। श्री दरबार साहिब, देहरादून से आए प्रतिनिधियों का अराईंयावाला में जोरदार स्वागत किया गया। पूरे श्रद्धाभाव से पुराने श्रीझंडे जी को उतारा गया। दूध, दही, घी, मक्खन, गंगा जल और पंचगब...









