Sunday, March 16News That Matters

कांग्रेस में बड़ा उलटफेर, हरीश रावत पंजाब, देवेंद्र यादव उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी नियुक्त

दिल्लीः शुक्रवार को कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल देखने को मिला। उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पंजाब का कांग्रेस प्रभारी बनाया गया है। वहीं उत्तराखंड के कांग्रेस प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह को हटाकर देवेंद्र यादव को उत्तराखंड का कांग्रेस प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है। हरीश रावत पिछले काफी दिनों से अनुग्रह नारायण सिंह से नाराज चल रहे थे।

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने एक सूची जारी कर 2 दर्जन से ज्यादा राज्यों के प्रभारी बदले जाने की सूचना जारी की है। इस फेरबदल में सबसे बड़ा फायदा राहुल गांधी के वफादार रणदीप सिंह सुरजेवाला को हुआ है, सुरजेवाला को कर्नाटक का प्रभारी बनाया गया है। साथ ही सुरजेवाला अब कांग्रेस अध्यक्ष को सलाह देने वाली उच्च स्तरीय 6 सदस्यीय विशेष समिति का हिस्सा रहेंगे। वहीं गुलाम नबी आजाद से महासचिव का पद छीन लिया गया है। वे हरियाणा राज्य के प्रभारी थे। जबकि जितिन प्रसाद का संगठन में कद बढ़ा है।

 

इसके साथ ही मधुसूदन मिस्त्री को केंद्रीय चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। प्रियंका गांधी को यूपी का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा केसी वेणुगोपाल को संगठन की जिम्मेदारी दी गई है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस महासचिवों में मुकुल वासनिक को मध्य प्रदेश की, हरीश रावत को पंजाब की, ओमान चांडी को आंध्र प्रदेश की, तारीक अनवर को केरल और लक्षद्वीप की, जितेंद्र सिंह को असम की, अजय माकन को राजस्थान की जिम्मेदारी दी गई है।

कांग्रेस में हुए बड़े बदलाव

इसके अलावा जितिन प्रसाद को कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का प्रभारी बनाया है। संगठन में यह उनके लिए बड़ी उछाल मानी जा रही है। बता दें कि विवादास्पद चिट्ठी पर दस्तखत करने वाले नेताओं में जितिन प्रसाद भी थे। ताजा बदलाव के बाद पवन कुमार बंसल सचिव प्रभारी प्रशासन होंगे। इसके अलावा राहुल के वफादार मनकीम टैगोर को तेलंगाना का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *