‘ओवरऐज’ अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री का ‘तोहफा’
लॉकडाउन की वजह से सरकारी नौकरी की पात्रता खो रहे अभ्यर्थियों के हित में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को अधिकतम आयु सीमा में छह माह की छूट देने का निर्णय लिया है। सरकार के इस फैसले से बड़ी तादाद में उन युवाओं को राहत मिल जायेगी जो लॉकडाउन के चलते ओवर ऐज हो गए थे।
कोरोना महामारी को लेकर हुए देशव्यापी लॉकडाउन में अधिकांश गतिविधियां ठप रहीं। सरकारी नौकरियों में आवेदन के अवसर पर भी इस अवधि में युवाओं को नहीं मिल पाए। वहीं लॉकडाउन के दौरान हजारों की तादाद में युवा सरकारी नौकरियों में आवेदन के लिए निर्धारित अधिकतम आयुसीमा (42 वर्ष) भी पार कर गए। यदि लॉकडाउन नहीं होता तो उन युवाओं को भी आवेदन के अवसर मिल जाते। युवाओं के भविष्य को प्रभावित करने वाले इस मसले को सीएम त्रिवेंद्र रावत ने समझा और ओवरऐज हो चुके अभ्यर्थियों को बड़ी राहत पहुंचाई। अब सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयुसीमा (42 वर्ष) में छह माह की छूट दी गई है। प्रदेशभर से हजारों की तादाद में युवा सोशल मीडिया पर भी इस उपकार के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार जता रहे हैं।
—