युवक के मोबाइल पर कॉल आने के बाद उसके क्रेडिट कार्ड से रुपये कट गए। पीड़ित युवक ने पुलिस को शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा के मुुताबिक यूपी के बलिया निवासी राकेश कुमार हाल निवासी टीएचडीसी कालोनी ने शिकायत देकर बताया कि 20 जुलाई को दोपहर 12 बजे के उनके मोबाइल पर फोन आया। जिसके बाद उनके आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड से दो बार में 41000 और 31000 रुपये कट गए। इसके बाद राकेश कुमार ने एक मोबाइल नंबर पर फोन किया। कॉल उठाने वाले ने कहा कि टेक्निकल दिक्कतों के चलते पैसे कट गए हैं। जल्द ही रुपया वापस कर दिया जाएगा। राकेश ने बताया कि उनके साथ कुल 72 हजार रुपये की धोखाधड़ी हुई है। पुलिस ने राकेश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामला साइबर सेल को ट्रांसफर कर दिया है।