उत्तराखंड की ऑल वेदर रोड: जो बरसात मैं नही टूटेगी! नही खाया गया कमीशन से मीट भात! और वो पसीना मेरे उत्तराखंड के नौजवानों को रोजगार देने वाला होगा याद आया कुछ डबल इंजन की सरकार ? और उत्तराखंड आपको भी ??
Featured, उत्तराखंड, खबर, खबर दिल्ली से, खबर रोजगार से, खबरों का पोस्टमार्टम, गौ गुठियार, जम्मू, देहरादून, पहाड़ की बात, विडिओ
Network10live.com
सुखद ख़बर है अप्रैल के महीने से यात्रा चार धाम का आगाज़ हो रहा है और इस बार चारधाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के मुँह से निकलेगा धन्यवाद भगवान
ओर वाओ क्या सड़क बनाई जा रही है मोदी जी के राज मैं ,त्रिवेंद्र की सरकार मै , ओर हा इस बार उन्हें ऑल वेदर रोड की कटिंग की वजह से जगह-जगह लंबा इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा।
क्योंकि सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने कटिंग का काम हर हाल में चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले पूरा करने का आदेश जारी किया है।
प्रेस मै राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह (रि.) ने कहा कि चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना मेें 646 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण प्रस्तावित है। इसमें से 452 किलोमीटर सड़क में चौड़ीकरण पूरा कर लिया गया है यानी कि 70 प्रतिशत काम ओके हैं अब बाकी बचे हिस्से के लिए अधिकारियों को कहा गया है कि चारधाम यात्रा से पहले कटिंग का काम पूर...