
जी-20 में प्रतिभाग करने आ रहे विदेशी मेहमानों को उत्तराखंड कि संस्कृति से रूबरू कराने के भी पर्याप्त इंतजाम
G-20 के लिए तैयार हुआ मुनि-की-रेती और लक्ष्मण झूला क्षेत्र! जानकी सेतू से लेकर गंगा घाटों को दिया गया नया लुक! विदेशी मेहमानों को उत्तराखंड से रूबरू होने का मिलेगा मौका, देखिए मन को मोह लेने वाली ये तस्वीरें...
देहरादून।
24-25 मई को नरेंद्रनगर में होने जा रही दूसरी जी-20 बैठक के लिए मुनि-की-रेती और लक्ष्मण झूला क्षेत्र पूरी तरह से सज-धज कर तैयार हो चुका है। विदेशी मेहमान गंगा जी की शाम की आरती में शामिल होंगे तो कल-कल बहती गंगा के बीच उन्हें एक अलौकिक अनुभूति होगी। दरअसल, इस पूरे क्षेत्र को इतनी खूबसूरती से सजाया गया है कि कोई भी यहां से वापस नहीं लौटना चाहेगा। यूं तो माँ गंगा के पावन तट पर आम दिनों में भी अलग अनूभूति का अहसास होता है लेकिन जी-20 में प्रतिभाग करने आ रहे विदेशी मेहमानों को उत्तराखंड कि संस्कृति से रूबरू कराने के भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। जानकी सेतु पर जहां ...