Sunday, December 22News That Matters

टिहरी गढ़वाल

कड़वा सच है :गांव के लोगों को यह समझाना पानी पर पानी लिखना जैसा कठिन कार्य है,  आज  बाहरी व्यक्ति बीमारी का दूत  माना जा रहा है ।

कड़वा सच है :गांव के लोगों को यह समझाना पानी पर पानी लिखना जैसा कठिन कार्य है, आज बाहरी व्यक्ति बीमारी का दूत  माना जा रहा है ।

Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, खबरों का पोस्टमार्टम, टिहरी गढ़वाल, पहाड़ की बात, पौड़ी गढ़वाल, विडिओ
  इस घर में एकांतवास पर हूं। हालांकि उत्तराखंड सरकार ने राज्य के नागरिकों के लिए राज्य में एक से दूसरे जिले में जाने पर क्वारंटीन की व्यवस्था समाप्त कर दी है, लेकिन गांव के लोगों को यह समझाना पानी पर पानी लिखना जैसा कठिन कार्य है। इसलिए क्वारंटीन न रहते हुए भी क्वारंटीन होना मेरी मजबूरी है। इस समय मेरा भरा-पूरा गांव है, अनेक लोग शहरों‌ से आए हुए हैं, पर मैं चाहकर भी किसी के घर नहीं जा रहा हूं, मेरे अगल-बगल के घरों में रहने‌ वालों को भी मेरे आने की खबर और गतिविधियों की जानकारी फेसबुक और व्हट्सअप से मिल रही होगी। गांव के लोगों के साथ रहने का इस बार अनोखा आभासी एहसास है, उनसे मुखातिब नहीं होने का रंज है। जैसे आत्मा का वास हमारे शरीर में होता है, उसका एहसास होता है,पर दिखाई नहीं देती। गांव के लोगों का मन ज्यादा साफ होता है। साफ चीजों पर बातें अच्छे से अंकित होती हैं। कोरोना को ल...