
पहाड़ में कोरोना कर्फ्यू में बाजार खुलने से उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम उड़ी धज्जियां
हल्द्वानी: कोरोना कर्फ्यू के बीच सप्ताह में 2 दिन 1:00 बजे तक दुकान खुल रही हैं. आज दुकान खुलने पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. हल्द्वानी के बाजारों में अधिकतर दुकानें पूरी तरह से खुलीं. सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं. ऐसे में सरकार की कोरोना संक्रमण खत्म करने की इस मुहिम को पलीता लगना लाजमी है.
हल्द्वानी की मुख्य सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. जगह-जगह जाम की स्थिति हो गई. ट्रैफिक और पुलिस के जवानों को जाम खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. हल्द्वानी के सिंधी चौराहा, कालाढूंगी के अलावा बेस हॉस्पिटल चौराहे पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं।वहीं सबसे ज्यादा भीड़ सब्जी मंडी, फल मंडी के अलावा कपड़ों की दुकानों पर देखी गई....