
उत्तराखंड में लौटी श्रद्धालुओं और पर्यटकों की रौनक, चारधाम दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ाई गई
Featured, Uncategorized, उत्तराखंड, ऋषिकेश, चमोली, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पहाड़ की बात, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार
उत्तराखंड में अनलॉक-5 में मिली छूट के साथ ही उत्तराखंड में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ भी बढ़ने लगी है। दूसरी तरफ अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना जांच की नेगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता भी खत्म कर दी है। इसके बाद उत्तराखंड के धार्मिक और पर्यटक स्थल पर फिर से गुलजार होने लगे हैं। वहीं इसके मद्देनजर उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने भी चारों धामों में रोजाना दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ा दी है। अबसे बदरीनाथ और केदारनाथ में हर दिन 3 हजार, गंगोत्री में 900 और यमुनोत्री में 700 श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। इससे पहले कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बदरीनाथ में 1200, केदारनाथ में 800, गंगोत्री में 600 और यमुनोत्री में 400 यात्रियों को दर्शन करने की इजाजत थी। हालांकि चारधाम यात्रा के लिए ई-पास अनिवार्य है। ई-पास के साथ ही यात्रियों को चारधाम दर्शन के ...