चंपावत। यहां नहाने गए एक किशोर की गंडक नदी में डूबने से मौत हो गई। किशोर हाईस्कूल का छात्र था। तीन घंटे तक चली तलाश के बाद जल पुलिस की टीम रविवार को शव बरामद कर सकी। पोस्टमार्टम के बाद गमगीन माहौल में किशोर का अंतिम संस्कार हुआ।

 

जानकारी के मुताबिक कनलगांव निवासी राज्य आंदोलनकारी और खूनाबोरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक खीमानंद पांडेय का पुत्र विवेक पांडेय विक्की (16) शनिवार दोपहर में घर से बाइक लेकर निकला। देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने विक्की की तलाश की। रात को गुमशुदगी की जानकारी देने के बाद पुलिस ने भी खोजबीन की। गौड़ी के पास गंडक नदी में पॉवर हाउस चैनल चेकडाम के पास बाइक के अलावा पास में ही कपड़े, चप्पल और हेलमेट मिलने से नहाने के दौरान डूबने की आशंका पर नदी में पड़ोसियों और आसपास के लोगों खोजबीन शुरू की। कोई पता नहीं चलने पर टनकपुर से जल पुलिस को बुलाया गया। जल पुलिस के जवान रविंद्र पहलवान और गगन कुमार ने रविवार को तीन घंटे की मशक्कत के बाद विक्की का शव बरामद किया। जानकारी लगने पर एडीएम टीएस मर्तोलिया, एसडीएम अनिल गर्ब्याल, तहसीलदार ज्योति धपवाल भी मौके पर पहुंची। इधर लोगों ने पोस्टमार्टम में देरी का आरोप लगाया।

नहाने के लिए अकेले जाने पर उठ रहे सवा
चंपावत। विवेक पांडेय नहाने के लिए घर से करीब चार किमी दूर अकेले गया या उसके साथ कोई और भी था? वह कैसे डूबा? ये सवाल अभी पहेली बना हुआ है। वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट लगने से मौत होने का संकेत है। तहसीलदार ज्योति धपवाल ने कहा कि छतार के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल यह पता किया जाएगा कि वह यहां से बाइक में अकेला था या उसके साथ और भी कोई था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here