Wednesday, January 22News That Matters

मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून के विकास के लिए आगामी 23 जनवरी को भाजपा को वोट देने की अपील की

 

मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून के विकास के लिए आगामी 23 जनवरी को भाजपा को वोट देने की अपील की

 


निकाय चुनाव के लिए प्रचार थमने से पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून शहर में मेयर प्रत्याशी श्री सौरभ थपलियाल जी के समर्थन में रोड शो किया। जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। जगह-जगह सीएम धामी का स्थानीय लोगों ने फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया। जिस सड़क से भी रोडशो गुजरा वहां लोग सीएम धामी के नारे लगाते नजर आए।

भाजपा महानगर कार्यालय से शुरू हुआ सीएम धामी का रोड शो परेड ग्राउंड, घंटाघर, पलटन बाजार होते हुए राजा रोड मेन रोड तिराहा में पहुंच संपन्न हुआ।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार देहरादून के समग्र विकास के लिए संकल्पित रही है। शहर में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कई कार्य करवाए गए हैं। ट्रिपल इंजन सरकार बनने के बाद देहरादून में यातायात के दबाव को कम करने के लिए रिंग रोड समेत कई कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने देहरादून के विकास के लिए आगामी 23 जनवरी को भाजपा को वोट देने की अपील की।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, श्री गणेश जोशी, विधायक श्री खजान दास, विधायक विनोद चमोली ,विधायक बृजभूषण गैरोला ,पूर्व मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *