देहरादून जिले में अवैध रूप से चल रहे मदरसों के खिलाफ मुख्यमंत्री धामी सरकार की ताबड़तोड़ कारवाई शुरू हो गई

देहरादूनः जिले में अवैध रूप से चल रहे मदरसों के खिलाफ धामी सरकार की ताबड़तोड़ कारवाई शुरू हो गई है। देहरादून जिले में आज 6 अवैध मदरसे सील किए गए है। उत्तराखंड में पुलिस सत्यापन कार्रवाई के दौरान 500 से अधिक अवैध मदरसे प्रकाश में आए हैं। बीते कल पांच अवैध मदरसे और एक अवैध रूप से बनाई जा रही मस्जिद को प्रशासन ने सील किया।
आज प्रशासन ने विकासनगर क्षेत्र में छह मदरसों को सील कर दिया जो बिना सरकारी अनुमति के चलाए जा रहे थे। इमाम उल उलूम नाम का एक मदरसा घर से ही चलाया जा रहा था। बिना अनुमति के चल रहे इस मदरसे की हालत चिंताजनक थी। बच्चे वहां कैसे पढ़ रहे थे, यह देख प्रशासनिक टीम भी हैरान रह गई।
विकासनगर क्षेत्र में ही ईसात रहमिया मदरसा, अलवर नूर उल हुदा मदरसा, कासिम उल उलूम मदरसा, मदरसा इस्लामिया अरबिया उलूम को एसडीएम विनोद कुमार के साथ आई अल्पसंख्यक विभाग और अन्य विभागों की टीम ने सील कर दिया।
डीएम सविन बंसल ने बताया कि अभी तक कुल 11 अवैध मदरसे सील किए गए है। इन सभी मदरसों के संचालकों की खातों की जांच और यहां पढ़ने वाले बच्चों के सत्यापन की कारवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि देहरादून जिले में जितने भी मदरसे अवैध रूप से संचालित हो रहे है उन पर कारवाई की जा रही है।
उधर एसएसपी अजेय सिंह ने बताया कि अवैध मदरसों के मामले पुलिस सत्यापन जांच में सामने आए है इनकी गहनता से जांच हमारी एजेंसियां कर रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है अवैध अतिक्रमण, अवैध मदरसों के बारे में पूर्व में चेतावनी दी गई थी कि ये लोग खुद ही सब कुछ ठीक कर ले, अब कारवाई शुरू हुई है जोकि रुकेगी नहीं।