Tuesday, February 4News That Matters

उत्तराखंड:कर्णप्रयाग गैरसैण विकासखंड को मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने दी सौगात,वर्षों पुरानी जनता की मांगों का किया सम्मान, सतीश लखेड़ा ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

*कर्णप्रयाग गैरसैण विकासखंड को मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी जी ने दी सौगात*

*वर्षों पुरानी जनता की मांगों का किया सम्मान*

*कर्णप्रयाग गैरसैण कि जनता की ओर से सतीश लखेड़ा ने मुख्यमंत्री जी का जताया आभार*

*12 मार्गों, एक मोटरपुल और 2 मल्टीलेवल पार्किंग कॉम्प्लेक्स को मुख्यमंत्री जी से वित्तीय स्वीकृति मिली*

 

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मीडिया के सदस्य  सतीश लखेड़ा ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी जी से भेंट कर उनसे कर्णप्रयाग व गैरसैंण विकासखंडों के कुल 12 मोटरमार्गो,एक पुल व 2 मल्टीलेवल पार्किंग काम्प्लेक्स की वित्तीय स्वीकृति हेतु अनुरोध किया। उन्होंने मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि इन मार्गों के लिए लंबे समय से जनता आंदोलनरत है और लगातार संघर्ष कर रही है।

मुख्यमंत्री जी ने  लखेड़ा जी  के अनुरोध पर निम्न 12 सड़को, एक पुल व 2 मल्टीलेवल पार्किंग काम्प्लेक्सों की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की। लखेड़ा ने क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री जी का आभार जताया। मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को आगामी प्रक्रिया प्रारम्भ करने के आदेश दिये।

 

 लखेड़ा जी ने बताया कि विकासखंड *कर्णप्रयाग* की बहुत लंबे समय से लम्बित
1- कनोठ से नैणी (सिमली शैलेश्वर) मोटर मार्ग 3 किलोमीटर
2- रामबोरी से सेम तक 3 किलोमीटर मोटरमार्ग
3- जयकण्डी से सिरतोली मोटरमार्ग 4.5 किलोमीटर
4- बगोली बाजार से बगोली गांव तक 2 किलोमीटर
5- गौचर नगर बाईपास मोटरमार्ग 3 किलोमीटर
6- गैथी खरसाई माठा मोटरमार्ग ढाई किलोमीटर की स्वीकृति मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदान की गई है।

इसी के साथ विकासखंड *गैरसैंण* की
1- कुसरानी तल्ली- माईथान- तेलीधार लामबगड़ तक 5 किलोमीटर मोटरमार्ग
2- रोहिड़ा के बाटाधार से देवस्थान तक 5 किलोमीटर
3- सारकोट से भराड़ीसैण तक 1.5 किलोमीटर मोटरमार्ग
4- तालचट्टी से नौना पइयाँ 6 किलोमीटर मोटरमार्ग
5- नगली ठमकर से ईश्वरीखाल तक 3:30 किलोमीटर
6- खेत गधेरा से केड़ा पंडाव तक 5 किलोमीटर मोटरमार्ग की स्वीकृति प्रदान की गई है।
7 उज्जलपुर – बैनोली- नन्दासैण मोटरमार्ग के आटागाड़ नदी पर जसपुर के निकट मोटर पुल की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

8- इसी के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी ने गौचर नगर और गैरसैंण नगर की पार्किंग समस्या के समाधान हेतु दो मल्टीलेवल पार्किंग कांपलेक्स के निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान की

 लखेड़ा जी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई यह घोषणाएं ऐतिहासिक हैं। इनके निर्माण से इन दोनों विकास खंडों का अधिकतम क्षेत्र सड़क मार्गों से आच्छादित होगा और गोचर तथा गैरसैण नगर की पार्किंग समस्या का समाधान होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *