Friday, April 18News That Matters

मुख्यमंत्री धामी की सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को सलाह : वह बदरीनाथ की परंपरा के बारे में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को बताएं, डिंपल उत्तराखंड की बेटी हैं और बदरीनाथ की महान परंपरा और आस्था से भली-भांति परिचित हैं।

बदरीनाथ पर मौर्य का विवादित बयान: सीएम धामी की डिंपल यादव को सलाह, धाम की परंपरा के बारे में मौर्य को बताएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को सलाह दी कि वह बदरीनाथ की परंपरा के बारे में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को बताएं। सीएम ने कहा कि डिंपल उत्तराखंड की हैं और बदरीनाथ की महान परंपरा और आस्था से भली-भांति परिचित हैं। उन्हें स्वामी प्रसाद मौर्य को इसके बारे में बताना चाहिए।


 

डिंपल यादव इसी प्रदेश से ताल्लुक रखती हैं। मैं समझता हूं कि डिंपल यादव को भी इसका जवाब स्वामी प्रसाद को बताना चाहिए। बता दें कि सीएम ने सपा नेता के बयान को देश व धर्म विरोधी सोच करार दिया था। उनका कहना है कि यह विचार इन दलों के अंदर सिमी और पीएफआई की विचारधारा के वर्चस्व को भी प्रकट करता है।
ये था स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान
समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने ज्ञानवापी प्रकरण पर कहा था कि पुरातत्व विभाग से सभी हिंदू मंदिरों की भी जांच कराई जानी चाहिए। इनके अधिकतर मंदिर बौद्ध मठों को तोड़कर बनाए गए हैं। यहां तक की बदरीनाथ धाम भी आठवीं शताब्दी तक बौद्ध मठ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *