Sunday, February 23News That Matters

कोरोना विजेताओं का हौसला बढ़ाते हुए सीएम ने आजमाए बैडमिंटन पर हाथ

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को कोरोना विनर्स के लिये आयोजित वाकाथन और बैडमिंटन स्पर्धा का शुभारंभ किया। सीएम आवास में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने वाकाथन को फ्लैग ऑफ किया। उन्होंने कोरोना विनर्स के साथ बैडमिंटन का मैच भी खेला। डबल्स में एक तरफ मुख्यमंत्री और एक कोरोना विनर थे जबकि दूसरी तरफ सचिव खेल बीके संत और एक अन्य कोरोना विनर थे। इसमें मुख्यमंत्री की टीम ने 10-5 से गेम जीता।

सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि पहले कोरोना से ठीक हुए लोगों के मनोबल को बढ़ाने की जरूरत पड़ती थी, लेकिन अब यही कोरोना विनर्स कोरोना से जंग में सबका हौसला बढ़ा रहे हैं। सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि सभी एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को जीत सकते हैं। सीएम ने त्योहारों पर अधिक सावधानी और सतर्कता की जरूरत बताते हुए कहा कि इस दौरान मास्क और दो गज दूरी का ध्यान रखना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना विनर्स के लिए आयोजित इन कार्यक्रमों से निश्चित रूप से समाज में कोरोना को लेकर और अधिक जागरूकता आएगी। हम सभी को समझना होगा कि जब तक दवाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं। कार्यक्रम में सचिव खेल बीके संत के अलावा विभागीय अधिकारी और कोरोना से जंग जीत चुके व्यक्ति उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *