Wednesday, July 23News That Matters

सीएम तीरथ ने वीडियो काॅन्फ्रेंस से की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा, अधिकारियों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को शीघ्रता व समय पर मिलना सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

May be an image of 1 person, sitting and indoor
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा में विभागीय अधिकारियों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को शीघ्रता से और समय पर मिलना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्रीजी ने जिन आंगनवाड़ी केंद्रों के अभी भवन नहीं बने हैं, उनके निर्माण कार्यों में तेजी लाने, भारत सरकार द्वारा आईसीडीएस के अंतर्गत दिए जाने वाले बजट का शत-प्रतिशत सदुपयोग करने और टेक होम राशन का समय पर वितरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य राज्यमंत्री – स्वतंत्र प्रभार, निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग एचसी सेमवाल एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *