Sunday, February 23News That Matters

सीएम तीरथ सिंह रावत पहुंचे दून, आज रात 9:30 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस…सुबह पर्यवेक्षक नरेंद्र तोमर पहुंचेगे देहरादून

देहरादून/दिल्ली: उत्तराखंड में सियासी उठापटक जारी है। सीएम तीरथ सिंह रावत देहरादून पहुँच गए हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज रात 9:30 बजे करेंगे पत्रकार वार्ता । पत्रकार वार्ता में रखेंगे बड़ी बात इसके अलावा  केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर कल सुबह दून पहुंच रहे है शनिवार शाम को विधानमंडल दल की बैठक हो सकती है. पार्टी संगठन ने विधायकों को संपर्क करना शुरू कर दिया है. बीजेपी के सभी विधायक देहरादून पहुंचेंगे.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफे की पेशकश कर दी है। दिल्ली से मिल रही जानकारी के अनुसार सीएम तीरथ रावत ने आज यानी शुक्रवार को दिल्ली में दोपहर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी है। बता दें कि तीरथ सिंह रावत ने 10 मार्च को उत्तराखंड के 10वें मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली थी। शपथ लेने के महज 115 दिन बाद उन्होंने अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी है।

वजह बताई जा रही है उपचुनाव को लेकर संवैधानिक संकट। इसीलिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिख कर इस्तीफ़े की पेशकश कर दी है। सीएम ने जनप्रतिनिधि क़ानून की धारा 151 A के तहत उपचुनाव संभव नहीं होने की दलील देते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने की पेशकश कर दी है। चर्चा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ चल रही सियासी जंग में बलि दे दी गई है तीरथ रावत की।

सवाल है कि अब कौन होगा 11वां मुख्यमंत्री?
रेस में सबसे आगे डॉ धनसिंह रावत, सतपाल महाराज।
मदन कौशिक और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी चौका सकते हैं।
दिल्ली से भेजे गए तो केन्द्रीय मंत्री निशंक, सांसद अनिल बलूनी, भट्ट के नाम।
ज्यादा संभावना विधायक दल से नया चेहरा चुनने की ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *