पेपर लीक पर कांग्रेस झूठ फैला रही है, जबकि परीक्षाएं धामी सरकार में पारदर्शिता से हो रही हैं – सुबोध उनियाल



कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कठोर नकल कानून की सफलता और देश भर में होने वाली उसकी प्रशंसा उन्हें हजम नहीं हो रही है। इसीलिए कांग्रेस के नेता और नकारात्मक सोच वाले लोग पेपर लीक की भ्रामात्मक खबरें फैलाकर राजनैतिक रोटियां सेंक रहे है।
उन्होंने मीडिया में जारी बयान में आरोप लगाया, विपक्षी दलों द्वारा भ्रामक खबरें फैलाई जा रही है कि कल संपन्न परीक्षा में पेपर लीक हो गया है। जबकि हकीकत यह है कि पेपर लीक नहीं हुआ है और आयोग द्वारा भी स्पष्ट किया गया है। परीक्षा शुरू होने के 35 मिनट बाद किसी शरारती तत्व द्वारा पेपर का स्क्रीनशॉट लेकर बाहर भेजा गया, जिसका भ्रामात्मक प्रचार किया जा रहा है। दरअसल राज्य ने नकल विरोधी कानून बनाया उसकी पूरे देश में प्रशंसा हुई है। 200 से अधिक नकल माफियाओं की गिरफ्तारियां हुई, जिससे एक माहौल ऐसा बना कि पारदर्शिता परीक्षा संपन्न होने लगी। 25 हजार सरकारी नौकरी लगी वो सब पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी से लगी। विपक्षी दल और कुछ लोगों को यह रास नहीं आ रहा है कि हमारे कानून पूरे देश में पसंद किया जा रहा है। इसलिए जनता को भ्रमित करने और अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए ये काम किया जा रहा है। जबकि सच यह है कि हमारी श्री पुष्कर धामी सिंह की सरकार में नकल कानून के संरक्षण में पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। आज जिस तरह के परिणाम सामने आ रहे हैं, उसने हर जनपद के मेधावी बच्चों को सफलता मिल रही है।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सामाजिक बुराइयां दूर करना हम सब का दायित्व है। इन मुद्दों पर सबको मिलकर लड़ना चाहिए लेकिन फिर जब पेपर लीक खबरें सामने आईं, विपक्ष फिर से सरकार और संस्थाओं की छवि खराब करने में जुट गया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि हमारी सरकार ईमानदार भर्ती प्रक्रिया और नकल माफियाओं पर कठोर कार्रवाई के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है।