देहरादूनः उत्तराखंड में शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना बम फूटा। शुक्रवार को उत्तराखंड में कोरोना के 831 नए केस आए। जबकि 504 कोरोना मरीज ठीक हुए। स्वास्थ्य विभाग के जारी हेल्थ बुलेटिन में 12 लोगों की शुक्रवार को मौत हुई। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की प्रदेश में संख्या 312 हो गई है।

शुक्रवार को देहरादून में सबसे ज्यादा 205 कोरोना संक्रमित मिले। जबकि उधमसिंह नगर में 63, नैनीताल में 131, हरिद्वार में 163, पौड़ी में 85, टिहरी में 76, अल्मोड़ा में 34, चंपावत में 24 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 23011 पहुंच चुकी है। जबकि 15447 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं। प्रदेश में अभी भी 7178 कोविड के एक्टिव केस हैं हालांकि प्रदेश में रेकवरी रेट 67.13 प्रतिशत है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here