उत्तराखंड में कोरोना तांडव मचा रहा है। बुधवार को कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। बुधवार को कोरोना के 836 मरीज मिले। जिसके बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा प्रदेश में 21234 पहुंच चुकी है जबकि 291 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है।

उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना मरीजों के साथ-साथ कोरोना से मारने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। बुधवार को कोरोना के सबसे ज्यादा मामले 220 हरिद्वार से मिले। इसके अलावा देहरादून से 184 मरीज कोरोना संक्रमित मिले। साथ ही 97 नैनीताल, 112 ऊधमसिंहनगर, 32 पौड़ी गढ़वाल, 32 रुद्रप्रयाग, 42 टिहरी, 31 उत्तरकाशी, 28 पिथौरागढ़, 12 चंपावत, 34 अल्मोड़ा, 7 चमोली और  5 बागेश्वर से कोरोना पॉजिटिव मिले।

प्रदेश में कोरोना संक्रमित 21234 में से 14437 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 6442  मामले एक्टिव हैं। इसके अलावा 64 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। वहीं बुधवार को 425  मरीज ठीक भी हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here