उत्तराखंड में गुरुवार को 416 नए संक्रमित मिले, मरीजों की संख्या 11 हजार पार पूरी ख़बर
बता दे कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार को उत्तराखंड में 416 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही अब संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हजार पार पहुंच गई है।
आज सबसे ज्यादा 192 केस ऊधमसिंह नगर में सामने आए हैं।
वहीं, हरिद्वार में 107
, देहरादून में 36
,नैनीताल में 15,
अल्मोड़ा में एक
, बागेश्वर में नौ,
चंपावत में 16,
पौड़ी में पांच,
रुद्रप्रयाग में चार,
टिहरी में 16
और उत्तरकाशी में 15 संक्रमित मरीज आए हैं।
इसके बाद अब मरीजों की संख्या 11302 हो गई है।
बता दें कि अब तक प्रदेश में 7014 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं, 143 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अभी भी 4103 एक्टिव केस हैं। मरीजों की डबलिंग दर 23.10 दिन पहुंच गई है। जबकि रिकरवरी रेट 62.12 फीसदी पहुंचा है।
पांच प्रतिशत पहुंची संक्रमण दर
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दर पांच प्रतिशत पहुंच गई है। एक महीने के भीतर संक्रमण दर 4.08 प्रतिशत से बढ़ कर 5.00 प्रतिशत पर पहुंची है। नैनीताल जिले की सबसे अधिक संक्रमण दर 8.02 प्रतिशत है।

बता दें कि अब रोजाना औसत छह हजार सैंपलों की रिपोर्ट आ रही है। प्रदेश में अब तक 2.17 लाख सैंपलों की जांच हो चुकी है और संक्रमित मामलों का आंकड़ा 11 हजार पार कर गया है।
वही पर्वतीय जिलों की तुलना में मैदानी जिले
नैनीताल,
हरिद्वार,
ऊधमसिंह नगर,
देहरादून जिले में संक्रमण की दर अधिक है।