Tuesday, January 21News That Matters

सावधानः उत्तराखंड में कोरोना का महाप्रकोप जारी ! दून, हरिद्वार, यूएस नगर, नैनीताल वाले संभल जाइए।

देहरादूनः उत्तराखंड में बुधवार को 1540 कोरोना पॉजिटिव केस आए इसके साथ ही उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद 35947 हो गई है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी 447 पहुंच चुका है। बुधवार को 9 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई।

 

सबसे ज्यादा मरीज एक बार राजधानी दून से मिले। देहरादून में 429 कोरोना मरीज मिले, जबकि हरिद्वार में 363, उधमसिंह नगर में 246, नैनीताल में 118, पौड़ी में 51, पिथौरागढ़ में 55, रुद्रप्रयाग में 7, चमोली में 31, टिहरी में 12, अल्मोड़ा में 97, बागेश्वर 84, उत्तरकाशी में 47 संक्रमित मिले।

 

वहीं 1192 कोरोना मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया। फिलहाल प्रदेश में 11068 एक्टिव केस हैं। जबकि ठीक होने वालों की संख्या 24277 हो गई है। वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनता से सामाजिक दूरी और मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *