देहरादून: उत्तराखंड में बुधवार को सबसे बड़ा कोरोना बम फूटा। बुधवार को उत्तराखंड में 1061 कोरोना पॉजिटिव मिले जबकि 12 कोरोना मरीजों की मौत हुई। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 27211 पहुंच चुका है जबकि 372 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
बुधवार को उधमसिंह नगर से सबसे ज्यादा 265 कोरोना संक्रमण मरीज मिले। दूसरे नंबर पर देहरादून में 251 मरीज मिले। इसके अलावा हरिद्वार 142, नैनीताल 36, अल्मोड़ा 35, चमोली 32, चंपावत 51, पौड़ी 68, रुद्रप्रयाग 49, टिहरी 82, उत्तरकाशी 23, पिथौरागढ़ से 27 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिले। प्रदेश में 18262 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 8500 मामले एक्टिव हैं। बुधवार को 789 मरीज ठीक हुए।