देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 995 नए संक्रमित मरीज मिले। जबकि 645 मरीज ठीक हुए। वहीं 11 लोगों की मौत हुई। राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 29221 हो गई है।
शुक्रवार को 8861 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई जिसमें 8237 सैंपल नेगेटिव मिले। देहरादून में सबसे ज्यादा 281 कोरोना मरीज मिले। इसके बाद उधमसिंह नगर में 271, हरिद्वार में 161, नैनीताल में 110, पौड़ी में 43, पिथौरागढ़ में 39, रुद्रप्रयाग में 5, अल्मोड़ा 14, चमोली 8, टिहरी में 29, बागेश्वर में 7, चंपावत 10 और उत्तरकाशी में 17 मरीज संक्रमित मिले।
प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 388 हो गई है। वहीं 645 कोरोना मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया। राज्य में अब तक 19 428 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनता से निवेदन किया कि किसी भी कोरोना पीड़ित के साथ बिल्कुल भी भेदभाव ना करें। हमारी लड़ाई कोरोना से है न कि कोरोना के मरीजों से, आप सभी कोरोना पीड़ितों के परिवारों की हर संभव मदद करें और उनका सहयोग करें।