उत्तराखंड:में कोविड संक्रमण के दृष्टिगत स्थिति नियंत्रण में होने पर सरकार ने आज धनतेरह के दिन इसमें और छूट दी है। अब विवाह समारोह, कोचिंग संस्‍थान, धार्मिक समारोह , राजनीतिक समारोह में शा‍मिल होने की पूर्ण छू दी गई। बात दें कि राज्‍य में कोविड पाबंदी की अवधि 20 नवंबर तक है।

पूर्व में राज्‍य सरकार की ओर से प्रदेश भर में बढ़ते हुए कोविड 19 संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कोविड कर्फ्यू के आदेश 18 अक्‍टूबर 2021 को जारी किए गए थे। इस कोविड कर्फ्यू की अवधि को राज्‍य में गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जारी आदेश के प्रावधानों का संज्ञान लेते हुए कोविड पाबंदी में संशोधन किया गया है।

 

सभी मेहमान हो सकेंगे विवाह समारोह में शामिल

अब राज्‍य में कोविड 19 के संक्रमण की संख्‍या में आ रही कमी को देखते हुए कोविड पाबंदी में विवाह समारोह में 100 प्रतिशत क्षमता के साथ एवं कोविड प्रोटोकाल के तहत सम्मिलित होने की अनुमित दी गई है।

100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे कोचिंग संस्‍थान

राज्‍य के समस्‍त कोचिंग संस्‍थान जो छात्र और अभ्‍यर्थियों को प्रशिक्षण एवं कोचिंग प्रदान करते हैा वह कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खलेंगे और आनलाइन, डिस्‍टेंस लर्निंग के प्रावधान जारी रहेंगे। इस व्‍यवस्‍था को संबंधित संस्‍थानों की ओर से प्रोत्‍साहि किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here