Wednesday, February 5News That Matters

उत्तराखंड:फिर डरने लगा कोरोना आज बढ़ गए नए मामले, परमार्थ निकेतन आश्रम में ड्यूटी पर तैनात सात पुलिसकर्मी भी जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए

उत्तराखंड में कोरोना के के मामलों में आज बढोतरी सामने आई है।राज्य में आज कोरोना के 36 नए मामले सामने आए है।

इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 344219 पहुंच गया है।

जबकि राज्य में आज 10 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 330476 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं

अल्मोड़ा 2
बागेश्वर 0
चमोली 0
चम्पावत 0
देहरादून 5
हरिद्वार 2
नैनीताल 7
पौड़ी 19
पिथौरागढ़ 0
रुद्रप्रयाग 0
टिहरी 0
उधमसिंह नगर 1
उत्तरकाशी 0

वही जानकरी अनुसार महामहिम राष्ट्रपति महोदय के दौरे को लेकर परमार्थ निकेतन आश्रम में ड्यूटी पर तैनात 7 पुलिसकर्मी जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए, स्वास्थ्य विभाग पौडी द्वारा थाना लक्ष्मण झूला में की गई पुलिस कर्मियों की जाँच में सात पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गए है।जिनमें 3- चमोली जिले, 2- ऋषिकेश, 1- रुद्रप्रयाग जिले, 1- देवप्रयाग से सुरक्षा ड्यूटी में आये थे।लैबटेक्निश्यन के अनुसार विभिन्न जनपदों से आये सभी पुलिस कर्मियों की थाने में आरटीपीसीआर जाँच की गई थी।
कोरोना पॉजिटिव पाये गए पुलिस कर्मियों को होम-आइसोलेशन के लिए वापस भेज दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *