Tuesday, February 4News That Matters

देहरादून:पहाड़ी से पत्थर गिरने से चालक सहित 9 लोग घायल, तीन की हालत गम्भीर हायर सेंटर किया गया रेफर

देहरादून। कालसी चकराता मोटर मार्ग में पहाड़ी से पत्थर गिरने से चालक सहित 9 लोग घायल तीन की हालत गम्भीर तीन लोगो को हायर सेंटर किया गया रेपर
कालसी चकराता मोटर मार्ग पर लाल पुल के समीप करीब 12 बजकर 30 मिनट पर पहाड़ी से पत्थर गिरने पर सीधे पत्थर मेक्स गाड़ी में जा लगा जिससे गाड़ी सड़क पर ही पलट गई ड्रावर सहित गाड़ी में 9 लोग सवार थे सभी घायलों को सहिया सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से तीन लोगो को हायर सेंटर रेपर किया गया,,चकराता से सवारी गाड़ी में बैठकर विकासनगर जा रही थी जिसमे एक आठ साल का बच्चा भी शामिल था
घायलों के नाम,गम्भीर घायल
1,बीरेंद्र राणा पुत्र सिया राम 37 साल,निवासी मगरोली चकराता
2,मनोज राणा पुत्र कुंदन आयु 26 साल निवासी मगरौली चकराता
3,अतर सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी टुंगरा 62 साल
सामान्य घायल
4,नरेंद्र चौहान पुत्र मोहर सिंह आयु 22 इंद्रोली
5,आशा पत्नी सुखवीर 28 साल खुशहालपुर विकासनगर
6,सचिन पुत्र संतु दास टगरी 16 साल
7, टीना पत्नी रामकुमार हरियाणा 26 साल
8,आंचल पुत्री सुखवीर राणा खुशहालपुर विकासनगर
9,रणवीर पुत्र नेन सिंह निवासी मगरोली चालक हे 40 साल
मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय पटवारी सुखदेव जिन्नटा, एसोओ चकराता सतेंद्र कुमार,अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे

 

प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर विक्रम तोमर का कहना है कि तीन लोगो को हायर सेंटर रेपर कर दिया गया ओर लोगो का इलाज फिल्हाल सहिया अस्पताल में चल रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *