Tuesday, February 4News That Matters

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड में एक और चुनावी वादा सरकार बनी तो महिलाओं को देंगे हर महीने ₹1000,ओर बहुत कुछ

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये दिए जाएंगे। कहा कि महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी याेजनाएं भी चलाई जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि प्रदेश के पहाड़ में रह रहीं ग्रामीण महिलाओं पर फोकस करते हुए उनके लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की जाएगी।

मंगलवार दोपहर सीएम दिल्ली चुनावी जनसभा के लिए काशीपुर पहुंचे। रामनगर रोड स्थित एक होटल में महिला संवाद के दौरान केजरीवाल ने यह घोषणा की। भाजपा सरकार व कांग्रेस पर जमकर हल्ला बाेलते हुए केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड की सरकारें महिलाओं के उत्थान के लिए कोई ठोस कदम उठाने में विफल साबित हुईं हैं। उत्तराखंड में विकास के नाम पर सरकार की कोई प्लानिंग नहीं है।

सीएम केजरीवाज अभी तक उत्तराखंड में चार दौरे कर चुके हैं और हर बार वह राज्य की जनता से एक वादा करते हैं। भाजपा और कांग्रेस ने राज्य की जनता को पिछले 21 सालों में सिर्फ बरगलाने का काम किया है। अब आम आदमी पार्टी राज्य की तस्वीर बदलने के लिए काम करने जा रही है। केजरीवाल ने चिंता जताई कि राज्य में आज शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है। आप की सरकार आई तो इन सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *