Thursday, March 13News That Matters

वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने देहरादून में आयोजित Uttarakhand Adventure Fest का दीपप्रज्वलित कर शुभारंभ किया

डॉ हरक सिंह रावत वन एवं पर्यावरण मंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा देहरादून में पहली बार आयोजित Uttarakhand Adventure Fest का दीपप्रज्वलित कर शुभारंभ किया। फिक्की फ्लो-एम्पावरिंग द ग्रेटर 50% टूरिज्म विंग और वन विभाग के सयुक्त तत्वाधान में इस फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। माउंटेनरिंग सेवाओं को सुगम बनाने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की वेबसाइट भी  लॉन्च की गई।  मा० वन मंत्री जी द्वारा फेस्ट  में  वन विभाग व एडवेंचर टूरिज्म से संबंधित प्रदर्शित किए गए उत्पादों के स्टॉल एवं पहाड़ी व्यंजनों के फ़ूड स्टालों का निरीक्षण किया। फेस्ट में पर्यटन एवं साहसिक गतिविधियों पर चर्चा हुई और राज्य में इन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अनेक सुझाव लिए गए।

 

 

मा० वन मंत्री द्वारा फेस्ट के सफल संचालन के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।

मा० वन मंत्री द्वारा फेस्ट को सम्बोधित करते हुए फेस्ट के आयोजन करने के लिए आयोजकों की प्रसंशा की और उन्हें बधाई दी।  राज्य साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के  लिए अनेक कार्य कर रहा है। राज्य के पास अपार प्राकृतिक संपदा है लेकिन हम इन संसाधनों का पर्यटन के लिए बेहतर उपयोग नही कर  पाए। राज्य को हिमाचल की तर्ज पर पर्यटन, एडवेंचर गतिविधियों को बढ़ाना होगा। सिंगल विंडो के माध्यम से पर्यटन में आने वाली समस्याएं दूर होगी और पर्यटकों को सुविधा मिलेगी।

 

फेस्ट में सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ,  राजीव भरतरी , pccf.  hof,  कर्नल अश्वनी कुमार पांडेय add. Ceo utbd  विवेक चौहान डायरेक्टर utdb
फिक्की फ्लो-एम्पावरिंग द ग्रेटर 50% टूरिज्म विंग की स्टेट कंसलटेंट किरन भट्ट टोडरिया, फ्लो- एम्पावरिंग द ग्रेटर 50% की राज्य संयोजक डा. नेहा शर्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *