अपने भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में कोसी नदी में गिरा वाहन, तीन की मौत दुःखद
by admin
अपने भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में कोसी नदी में गिरा वाहन, तीन की मौत दुःखद
ख़बर भवाली से है जहा अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात लगभग सवा दस बजे हल्द्वानी से बागेश्वर जा रही बोलेरो जीप कोसी नदी की ओर खाई में गिर गई। ओर इस दुःखद हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई कल शुक्रवार देर रात बागेश्वर की ओर जा रहा बोलेरो वाहन सुयालबाड़ी के पास अनियंत्रित होकर 200 मीटर नीचे कोसी नदी में समा गया। ओर इस वाहन में तीन लोग सवार थे। क्वारब पुलिस चौकी के एसआई दलीप सिंह बिष्ट ने मीडिया को बताया कि चालक मोहन सिंह नगरकोटी और धीरेन्द्र नगरकोटी की डूबने से मौत हो गई।
जानकरीं है कि प्रकाश सिंह नगरकोटी लापता चल रहे थे। जिनका शव आज शनिवार की सुबह नदी से लगभग 50 मीटर दूर बरामद कर लिया गया। ये तीनों लोग रानीबाग में एक परिचित के दाह संस्कार में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। वही आज शनिवार की सुबह पुलिस ने तीनों शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया है। इस दौरान नायब तहसीलदार शुभांगनी, पट्टी पटवारी गौरव रावत, क्वारब चौकी प्रभारी दलीप सिंह बिष्ट, जीवन नाथ गोस्वामी, राजेन्द्र नाथ गोस्वामी, एसडीआरएफ के एसआई राम सिंह, हेड कांस्टेबल लाल सिंह, दीप चंद्र सती, रोहित कांडपाल मौजूद रहे।