Sunday, February 23News That Matters

उत्तराखंड : पहाड़ में पुश्‍ता मकान के ऊपर गिरा, ओर हस्ती खेलती जवान ज़िदगी मलबे मे दफन हो गई दुःखद शव हो रहे है बरामद।

उत्तराखंड : पहाड़ में पुश्‍ता मकान के ऊपर गिरा,
ओर हस्ती खेलती जवान ज़िदगी
मलबे मे दफन हो गई दुःखद
शव हो रहे है बरामद।

बता दे कि टिहरी में आज सुबह करीब लगभग 4 बजे नरेंद्रनगर कुंजापुरी के पास खेड़ा गाड़ गांव में ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे (एनएच 94) का पुश्‍ता (सुरक्षा दीवार) मकान के ऊपर गिर गया।
ओर जानकरीं अनुसाए मलबे में भाई बहन समेत तीन लोग दब गए।
फिर सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस-प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्‍क्‍यू आपरेशन शुरू किया एसडीएम युक्ता मिश्रा ने बताया कि पहले एक युवती का शव निकाला गया है
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, दुर्घटना आज सुबह करीब चार बजे की है। नरेंद्रनगर में कुंजापुरी के पास खेड़ा गाड़ गांव में ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे (एनएच 94) का 20 मीटर पुश्‍ता धर्म सिंह निवासी ग्राम खेड़ा गाड़ हिंडोलाखाल तहसील नरेंद्रनगर (टिहरी) के एक दो मंजिला मकान के ऊपर गिर गया। इस हादसे में उनके एक पुत्र और एक पुत्री समेत तीन लोग मलबे में दब गए। जबकि धर्म सिंह को हल्‍की चोट आई है
इस संबंध में आपदा प्रबंधन टीम एसडीआरएफ एवं पुलिस फोर्स  द्वारा मौके पर पहुंचकर  रेस्क्यू किया ओर मकान के नीचे से मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास किया गया
वही स्थानीय ग्रामीणों ने एनएच 94 का पुश्‍ता टूटने एवं मकान पर गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों एवं कार्यदाई संस्था के विरुद्ध रोष प्रकट किया। जिम्मेदार अधिकारियों को मौके पर बुलाए जाने की मांग की

1- अंकित (19 वर्ष) पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम खेड़ा गाड़, तहसील नरेंद्र नगर (टिहरी गढ़वाल)।
2- विनीता (28 वर्ष) पुत्री धर्म सिंह निवासी ग्राम खेड़ा गाड़, तहसील नरेंद्र नगर (टिहरी गढ़वाल)।
3- नीलम (22 वर्ष) पुत्री कमल सिंह निवासी ग्राम दयूली, आगरा खाल (टिहरी गढ़वाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *