हरिद्वार से काम कर घर लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों को कार चालक ने रुड़की-हरिद्वार हाईवे स्थित पतंजलि फ्लाईओवर के निकट टक्कर मार दी। इसमें तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने 108 के माध्यम तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। हादसे में घायल एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।
हादसे के बाद पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर कार सवार गाड़ी को लॉक कर भाग निकला। तीनों युवक पथरी थाना क्षेत्र के रणसुरा निवासी हैं। पुलिस को अभी तक शिकायत नहीं मिली है। शुक्रवार रात करीब दस बजे बाइक सवार तीन युवक हरिद्वार से काम कर अपने घर रणपुरा लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक पतंजलि फ्लाईओवर से पहले पुलिया पर चढ़ी, तो पीछे से आ रही कार सवार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया। शांतरशाह चौकी प्रभारी गजेंद्र रावत ने बताया कि हादसे में सलमान, जावेद, शाहनवाज गंभीर रूप से घायल हो गए थे। देहरादून अस्पताल में घायल जावेद (24) पुत्र मुमताज की उपचार के दौरान मौत हो गई है।