हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक 64 वर्षीय किसान का शव बाथरूम से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रख दिया है। मामल की जांच की जा रही है। वहीं मृतक की बेटियों का आरोप है कि जमीनी रंजिश में उसके पिता की हत्या की गई है।
जानकारी अनुसार ऊंचापुल हल्द्वानी में हंसा दत्त जोशी (64) अकेले अपने मकान पर रहते थे। उनकी एक शादीशुदा बेटी हल्द्वानी और दूसरी बेटी दिल्ली में रहकर पढ़ाई करती है। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी की कुछ साल पहले ही मौत हो गई थी। मंगलवार की रात डेढ़ बजे उनका पड़ोसी घर पहुंचा तो हंसा कमरे में नहीं थे। उसने बाथरूम में जाकर देखा तो उनका शव पड़ा हुआ था और मुंह से खून निकल रहा था। पड़ोसी ने इसकी सूचना तत्काल मुखानी पुलिस को दी।
इसके बाद कविंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवा दिया। देर शाम मोर्चरी पहुंची मृतक की बेटी का आरोप है कि उसके पिता की हल्द्वानी में 40 बीघा जमीन है। उक्त जमीन पर कुछ लोग निगाहें गड़ाए बैठे थे। जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा ही रही थी। आरोप है कि उक्त लोगों ने उसके पिता की हत्या की है। इधर, पुलिस मौत को प्रथमदृष्टया ब्रेन हेमरेज मान रही। आज पीएस के बाद मौत का पता चलेगा। वहीं बुधवार की देर रात सीओ शांतनु पराशर ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।