श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एवं कार्मस स्टडीज़ द्वारा पाॅंच दिवसीय लेक्चर सिरिज ‘‘संवाद‘‘ का आयोजन

श्री गुरु राम राय के स्कूल ऑफ मेनेजमेंट एवं कार्मस स्टडीज़ द्वारा दिनांक 15 सितम्बर से 20 सितम्बर 2021 तक लेक्चर सिरिज ‘‘संवाद‘‘ का आयोजन किया गया।

विश्वविद्यालय के कुलपति श्री महंत देवेन्द्र दास जी महाराज जी ने अपनी शुभकामनाएं एवं आशीष इस सिरिज के सफल होने हेतु दिया।

 

 

इस संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कुलपति श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय डाॅं0 यू0एस0 रावत, कुलसचिव एवं डीन प्रो0 डाॅं0 दीपक साहनी ने मुख्य भूमिका निभाई। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शोध डीन प्रो0 डाॅं0 अरूण कुमार, विश्वविद्यालय समन्वयक डाॅं0 आर0पी0 सिंह, बी0बी0ए0 समन्वयक वैशाली प्रकाश, बी0 काॅंम डाॅं0 सोनिया गम्भीर, एम0एच0ए0 समन्वयक नवदीप नारंग एवं समस्त फैकल्टी सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन प्रो0 डाॅं0 पूजा जैन के द्वारा किया गया वहीं सह संयोजन स्तुति सिंह एवं शैलेन्द्र सेमवाल द्वारा किया गया।

 

कार्यक्रम में देश के विभिन्न काॅंलेजों एवं विश्वविद्यालयों के फैकल्टी सदस्यों द्वारा छात्र-छात्राओं का ज्ञानवर्धन किया गया जिसमें बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से प्रो0 डाॅं0 विभा जोशी, दिल्ली विश्वविद्यालय से डाॅं0 भारत गर्ग आदि प्रमुख थे। छात्रसंघ उन्नयन काॅंउन्सिल की ओर से अध्यक्ष कर्नल दीपक चैबे, मानसी रावत, उपाध्यक्ष वासू कसाना, सक्रेटरी तुषार पुनिया, उत्कर्ष, दिव्यांश, अंशिका एवं वैभव ने कार्यक्रम को सफल बनाने में उल्लेखनीय भूमिकाएं अदा करी।
बाॅक्स समाचार
कोरपरेट टू कैम्पस

 

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मेनेजमेंट एवं कार्मस स्टडीज़ द्वारा ‘‘कोरपोरेट टू कैम्पस‘‘ विषय पर गैस्ट लेक्चर आयोजित किया गया। यह गैस्ट लेक्चर मिथलेश नेगी के द्वारा दिया गया। इसकी संचालिका विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट आफिसर वैशाली प्रकाश थी।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 डाॅं0 यू0एस0 रावत, कुलसचिव एवं डीन प्रो0 डाॅं0 दीपक साहनी उपस्थित थे। कार्यक्रम में एम0बी0ए0 समन्वयक प्रो0 डाॅं0 पूजा जैन, बी0 काॅंम समन्वयक डाॅं0 सोनिया गम्भीर, एम0एच0ए0 समन्वयक नवदीप नारंग एवं समस्त फैकल्टी सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here