उत्तराखंड के खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉक्टर राजेश कुमार ने ली अफसरों की महत्वपूर्ण बैठक होली के मद्देनजर .. लगातार विशेष अभियान चलाने के दिए निर्देश .. मिलावटखोरों की खैर नहीं …


उत्तराखंड के खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉक्टर राजेश कुमार ने होली पर्व के नजदीक आते ही खाद्य सरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अफसरों के साथ बैठक ली.. इस बैठक में डॉ राजेश कुमार ने अफसरों को लगातार विशेष अभियान चलाने के निर्देश ताकि राज्य के अंदर नकली मावा… मिठाई .. आदि अंदर ना आ सके.. और ना ही बेचा जा सके …. मिलावटखोरों पर डॉक्टर राजेश कुमार ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए..

उन्होंने दूध , मावा, तेल, मसाले.. नमकीन, व अन्य पदार्थों के सैंपल लेने के निर्देश दिए .. साथ ही जांच में तेजी लाने को भी कहा…
बता दें कि अभी तक राज्य में होली के मद्देनजर लगभग 200 से अधिक नमूने जांच हेतु एकत्र किए गए है….
उत्तराखंड के खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉक्टर राजेश कुमार ने आम जनता से भी अपील की है कि
आप खाद्य सामग्री खरीदते समय.. निर्माण / उपभोग की तिथि व अन्य जानकारी लेवल में अवश्य पढ़ें ..
मिठाई नमकीन र कोल्ड ड्रिंक आदि खरीदते समय बेस्ट बिफोर डेट अवश्य देखे..
अधिक रंग से रंगी चिप्स नमकीन मिठाई आदि के सेवन से परहेज करें ..
इस्तेमाल किए गए खाद्य तेल में तैयार मिठाई.. नमकीन.. आदि स्वास्थ्य की हानिकारक है इसे खाने से बचें .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here