श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में फ्रेशर और फेयरवेल पार्टी का भव्य आयोजन
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में फ्रेशर और फेयरवेल पार्टी का एक साथ आयोजन किया गयाद्य बड़ी संख्या में छात्रों द्वारा प्रतिभाग किए जाने के कारण यह कार्यक्रम दो दिन आयोजित किया गयाद्य
मंगलवार को आयोजित फ्रेशर पार्टी और फेयरवेल पार्टी का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ यू एस रावत द्वारा किया गयाद्य उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के कारण अभी तक राज्य में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगे हुए थे जिस कारण छात्रों की फेयरवेल और फ्रेशर पार्टी का आयोजन नहीं हो सका छात्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय ने कोरोना प्रतिबंध हटने के बाद छात्रों के लिए इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करने का प्रयास किया है उन्होंने नए छात्रों और जिन छात्रों का कोर्स पूरा हो चुका है सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीद्य
इस अवसर पर मानविकी और सामाजिक विज्ञान विभाग की डीन प्रोफेसर डॉ सरस्वती काला ने दो दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन कला संकाय की तीन सो छात्र प्रेशर और फेयरवेल पार्टी में सम्मिलित हुए हैं वही दूसरे दिन योगा और मास कम्युनिकेशन विभाग के दो सो छात्र छात्राएं उपस्थित रहेद्य इस अवसर पर उन्होंने इतनी बड़ी संख्या में पार्टी को सफलतापूर्वक आयोजन के लिए प्रशासनिक कार्यों में सहयोग कर रहे छात्र-छात्राओं के कार्यों की सराहना भी की उन्होंने छात्रों को भविष्य में सही राह चुनने और आदर्श जीवन जीने की बात कहीद्य
फेशर और फेयरवेल पार्टी में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया नृत्य संगीत और रैंप वॉक के साथ ही मनोरंजक खेल और प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई
कार्यक्रम का संचालन नैंसी, मानसी और प्राची ने कियाद्य
पार्टी के समापन पर मिस फ्रेशर और मिस्टर फ्रेशर चुने गए जो विभिन्न विभागों के छात्र थे जिनमें मिस फ्रेशर मनप्रीत कौर, स्वाति भट, तान्या रितिका और अभिलाषा को चुना गया वही मिस्टर फ्रेशर शेखर, अंशुल, पंकज रहेद्य मिस्टर फेयरवेल और मिस फेयरवेल में नूपुर स्वाति अंकिता और लड़कों में जितेंद्र, सौरव, विमल और अनीश चुने गएद्य
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष डॉ आशीष कुलश्रेष्ठ, डॉ कंचन जोशी डॉ गीता रावत, डॉ प्रभा परमार, डॉ अमर लता, डॉ प्रीति तिवारी, डॉ गरिमा सिंह, डॉ कल्पना थपलियाल, डॉ आशा बाला के साथ ही सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक और छात्र छात्राएं उपस्थित रहेद्य
बॉक्स समाचार
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में ऐपन कला पर कार्यशाला का आयोजन
एक बिंदु नई शुरुआत को दर्शाती है रू रजिस्ट्रार
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में आर्ट एंड क्राफ्ट क्लब के द्वारा ऐपन कला पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला की थीम एथिनीसिटी विद मोडिनिटी रही द्य जिसमें प्राचीन लुप्त होती हुई संस्कृति और कला के संवर्धन की बात की गई
कार्यशाला के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महंत देवेंद्र दास जी महाराज ने कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं प्रेषित की 
कार्यक्रम का शुभारम्भ कुलपति महोदय डाऽ उदय सिंह रावत के शुभाशीष से हुआ
पथरीबाग कैंपस के सभागार में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ प्रोफ़ेसर दीपक साहनी ने कहा कि चावल के पेस्ट से संस्कृति को प्रोत्साहन करने की कला ऐपन के उत्तराखंड की संस्कृति में बहुत मायने हैं आर्ट एंड क्राफ्ट को उन्होंने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि इस प्रकार की कलाओं के संवर्धन से और कार्यशाला के आयोजन के द्वारा छात्र छात्राओं को लुप्त होती हुई संस्कृति को और कला को जानने का अवसर मिलता है, वहीं इस प्राचीन कला को सीखने का भी अवसर मिलता है
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की शैक्षिक समन्वयक डॉ मालविका कांडपाल ने कार्यशाला में उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें आर्ट एंड क्राफ्ट क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में सीखने को प्रेरित कियाद्य उन्होंने कहा कि तन से स्वस्थ होने के साथ-साथ मन से स्वस्थ होने से संस्कृति का संवर्धन होता है द्उन्होंने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए क्लब की आवश्यकता पर प्रकाश डाला
कार्यशाला के विषय में जानकारी देते हुए आर्ट एंड क्राफ्ट क्लब के संयोजक डॉ बलबीर कौर ने कहा कि इस कार्यशाला में पूरे विश्वविद्यालय के 80 छात्र छात्राऐं प्रतिभाग कर रहे हैंद्य कार्यशाला में उन्हें प्राचीन कला के संवर्धन और संरक्षण पर ज्ञान दिया जाएगाद्य उन्होंने आर्ट एंड क्राफ्ट क्लब के सभी सदस्यों का कार्यशाला को सफलतापूर्वक संचालन करने के लिए बधाई दी द्य इस अवसर पर महिमा, सुनीता, शोभा, और हरजीत ने अपनी कला द्वारा उपस्थित अतिथियों और शिक्षकों का मन मोह लियाद्य
कार्यशाला का संचालन छात्रा रिया कुमारी द्वारा किया गया द्य
इस अवसर पर डॉ विपुल जैन, डॉ रामालक्ष्मी, डॉ कीर्तिमा उपाध्याय, अलका चौधरी, मिशन के समन्वयक डॉ आरपी सिंह, प्रॉक्टर श्री मनोज तिवारी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रोफ़ेसर मनोज गहलोत, रिसर्च डीन डॉ अरुण कुमार, विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय शर्मा और जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूड़ी के साथ ही बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं और शिक्षक और विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेद्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here