उत्तराखंड की नौकरशाही में बड़े बदलाव की संभावना है।
ओर इस बदलाव की शुरुआत सचिवालय से हो सकती है । शासन स्तर पर बड़े प्रशासनिक फेरबदल के आसार हैं।
अपने मंत्रियों को मंत्रालय बांटने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कभी भी नौकरशाही में फेरबदल की कवायद को अंजाम दे सकते है
धामी – 2.0 के गठन के बाद से ही मुख्यमंत्री सचिवालय से लेकर शासन स्तर पर नौकरशाहों को बदलने की चर्चाएं हैं। तो पुलिस विभाग में भी बदलाव दिखाई दे सकता है।


माना जा रहा है कि धाकड़ सीएम बदलाव की शुरुआत शासन स्तर से करेंगे। ओर इसका होमवर्क लगभग पूरा हो गया है। वही इससे पहले कतिपय अधिकारियों ने भी तैनाती के लिए मुख्यमंत्री और मंत्रियों की परिक्रमा खूब शुरू की पर एक की भी दाल नही गली पहले आईएएस अफसरों, प्रांतीय सेवा के अधिकारियों में बदलाव होगा और उसके बाद भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के भी तबादले हो सकते हैं।
अपने पहले कार्यकाल में रक्षात्मक दिखाई देने वाले
वही मुख्यमंत्री धामी अब इस बार नए अवतार में दिखेंगे। सूत्र बता रहे हैं कि उनकी दूसरी पारी ज्यादा आक्रामक होने जा रही है। वे अफसरों की ऐसी टीम तैयार कर रहे हैं जो परिणाम दे सके। अपनी पुरानी टीम से कुछ अफसरों को वे छांट सकते हैं
वही ऐसे संकेत हैं कि मुख्यमंत्री अफसरों और कारिंदों की जवाबदेही तय करेंगे। एक निश्चित अवधि में अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा होगी और जो परिणाम नहीं दे सकेंगे, उनकी जगह दूसरे अफसरों को मौका दिया जाएगा
बहराल युवा सीएम  धामी को सिर्फ़ एक ही काम आता है और एक ही काम करना है जिसका नाम है
सिर्फ काम काम और सिर्फ काम
ओर मिशन है नम्बर वन राज्य उत्तराखण्ड को बनाने का

CHAR-DHAM_YATRA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here