ऋषिकेश: हरियाणा के गुरुग्राम से उत्तराखंड घूमने आया 6 युवकों का दल लक्ष्मण झूला क्षेत्र में नहाते हुए बहने लगा। हालांकि समय रहते जल पुलिस और स्थानीय नागरिकों की मदद से 5 युवकों को तो सकुशल बचा लिया गया लेकिन एक युवक तेज नदी में बह गया। काफी खोजबीन के बाद भी युवक का पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के मुताबिक रविवार को एक युवक को गंगा की तेज़ धारा में बहता देख उसके सभी साथियों ने भी गंगा ने छलांग लगा दी। लेकिन सभी गंगा के तेज बहाव में बहने लगे। हालांकि गनीमत ये रही कि मौके पर मौजूद जल पुलिस के जवान, स्थानीय बोट संचालकों ने पांचों युवकों को तो बचा लिया लेकिन एक युवक तेज धारा में बहकर लापता हो गया। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि सभी युवक हरियाणा के गुरुग्राम जिले के बिलासपुर से उत्तराखंड घूमने आए थे। गंगा में बहे युवक की जल पुलिस ने काफी तलाश की। लेकिन 24 घंटे के बाद भी युवक का पता नहीं चल पाया है। घटना की जानकारी लापता युवक के परिजनों को दे दी गई है। युवक का नाम कपिल बताया जा रहा है।