जानिए क्या कुछ है इस सीरीज में खास और कब-कब आएगे इसके एपिसोड
अनिल बिष्ट इंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल के बैनर तले बनी गढ़वाली वेब सीरीज संजोग शनिवार को रिलीज हो गई। हर शनिवार शाम पांच बजे इसका 20 मिनट का ऐपिसोड दिखाया जाएगा। यह सीरीज समाज में अमीरी-गरीबी के भावों को दर्शाती है।
शनिवार को नगर पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में गढ़रत्न लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, वरिष्ठ रंगकर्मी गौरीशंकर थपलियाल, गढवाली फिल्मों के निर्देशक गणेश वीरान की मौजूदगी में वेब सीरीज संजोग का प्रोमो सार्वजनिक किया गया। इस दौरान बताया गया कि वेब सीरीज के लिए 27 एपिसोड बनकर तैयार हो गए हैं। इसमें दिखाया गया है कि जीवन में भौतिक सुख सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए लोग शार्टकट रास्ता अपनाते हुए अपने गांव को छोड़कर शहर चले जाते हैं। लेकिन धीरे-धीरे जीवन संघर्ष की आपाधापी में यह सोचने को मजबूर हो जाते हैं कि उनका मूल गांव ही है।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि कला में गलतियों से ही सुधार लाया जा सकता है। पहाड़ में कोई प्रशिक्षण केंद्र नहीं है ऐसे में कलाकारों को अभिनव के दौरान होने वाली गलतियों से ही बेहतर सीख लेनी है। संजोग के निर्देशक अनिल बिष्ट ने कहा कि मंशा के बाद यह उनकी दूसरी वेब सीरीज है। कहा कि आगे भी उनकी ओर से सभी कलाकारों के सहयोग से इस दिशा में कार्य किया जाएगा। इस मौके पर विक्रम सिंह, बीरेंद्र खंकरियाल, दीपक बिष्ट, सरिता बिष्ट, अशोक रावत, यशोदा नेगी, नागेंद्र बिष्ट, शालिनी, अंकित नेगी, शोभा रावत, भरत सिंह रावत आदि शामिल थे।