Friday, May 9News That Matters

त्रिवेंद्र सरकार श्री देव सुमन की वीर गाथा को बच्चों के पाठ्यक्रम में रखा जाए बोले पहाड़ी प्रजामंडल के अध्यक्ष बीर सिंह पंवार

देहरादून –
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी में पहाड़ी प्रजामंडल. के अध्यक्ष बीर सिंह पंवार लोकप्रिय है वे आये दिन जनहित के लिए कार्य करते रहते है 

इससे पहले लॉक डान के दौरान भी लाखों लोगों को भोजन खिला कर
पहाड़ी प्रजामंडल के अध्यक्ष बीर सिंह  पंवार ने नेक कार्य किया था 


  1. वही कल अमर शहीद श्री देव सुमन के 77वें बलिदान दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर टिहरी नगर टीएचडीसी कॉलोनी में पहाड़ी प्रजामंडल के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी गई ।

    इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल ‘गामा ‘ने श्री देव सुमन की प्रतिमा लगाने की घोषणा की। मेयर ने कहा कि श्री देव सुमन ने देश की आजादी के साथ ही टिहरी में सामंतशाही से पीडि़त जनता की बुलंद आवाज बनकर अपने प्राणों की शहादत दी। उन्होंने कहा, बीज यदि स्वयं खेल पाए तो, वह अपने को सड़ा गला कर दूसरों के लिए खाद का काम करता है।

    यही कार्य श्री देव सुमन ने अपनी शहादत देकर राजशाही से पीडि़त जनता की आवाज बने । महापौर ने कहा कि श्री देव सुमन के ऊपर पिता का साया बचपन में ही उठ गया था। लेकिन ज्ञान पिपासा की भूख उन्हें देहरादून, दिल्ली, लाहौर, लुधियाना की ओर ले गई । अध्यापन के साथ-साथ उन्होंने अपना ज्ञान बढ़ाते गए। साथ ही गरीब, असहाय लोगों की सेवा करने के लिए वे हमेशा तैयार रहते थे । दिल्ली में गढ़ देश सेवा संघ बनाकर उन्होंने प्रवासी पहाडि़यों कि आवाज बुलंद की । मसूरी में पहाड़ से आए लोगों पर पूरे अत्याचार काे पुरजोर विरोध किया। मेयर ने कहा कि श्रीदेव सुमन ने टिहरी राज्य में राजशाही से पीड़ित जनता की आवाज को बुलंद किया। उन्हें इसके लिए जेल में रखा गया । उन्हें कई प्रलोभन दिए ग, डराया धमकाया गया , उन पर कई अत्याचार किए लेकिन श्री देव सुमन तनिक भी नहीं झुके । और और उन्हें इसके लिए अपने प्राणों की आहुति भी देनी पड़ी जो बाद में एक चिंगारी बनी।

    वही इस अवसर पर पहाड़ी प्रजा मंडल के अध्यक्ष बीर सिंह पंवार ने कहा कि देवभूमि वीर भूमि के नाम से भी जानी जाती है । हमारा गौरवशाली इतिहास है । श्री देव सुमन ने सामंतशाही से पीड़ित जनता को मुक्ति दिलाने में एक चिंगारी का कार्य किया। वह एक साहित्यकार अच्छे कवि थे। गरीबी से जूझते हुए उन्होंने अपना रास्ता खुद तय किया। पहाड़ी प्रजामंडल देवभूमि के ऐसे वीर सपूतों को नमन करता है। और सरकार से मांग करता है कि हमारे ऐसे वीरों की वीर गाथा को बच्चों के पाठ्यक्रम में रखा जाए। ताकि आने वाली पीढ़ी अपने

    गौरवशाली इतिहास पर गौरवान्वित महसूस कर सके।


भाजपा महानगर के सह मीडिया प्रभारी गिरिराज उनियाल श्रीदेव सुमन की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर राज्यमंत्री मूरतराम शर्मा गीताराम गौड़, गुड्डी थपलियाल, उर्मिला पंत, राजेन्द्र चौहान, हरिओम ओमी, विनोद रावत,मन्नू सूबेदार जगदम्बा नौटियाल, गणेश उनियाल, पार्षद नीलम उनियाल, जमुना डंगवाल, निर्मल जगूडी़, विकास पंत, सरोजनी सेमवाल, अर्चना बागड़ी, जगदीश भट्ट,जे पी सिलोड़ी, हरीश उनियाल , कमलेश लखेडा़, आशाराम रतूड़ी, बीना गोदियाल विनोद लेखवार ,अजय पैन्यूली, आदि ने अपनी श्रद्धांजलि दी। संचालन गिरिराज उनियाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *