Saturday, March 15News That Matters

हल्द्वानी: लड़की से छेड़खानी करने वाला दरोगा सस्पेंड ,विभिन्न धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

हल्द्वानी: लड़की से छेड़खानी करने वाला दरोगा सस्पेंड ,विभिन्न धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

हल्द्वानी में आज हुई नाबालिक की छेड़छाड़ की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने तत्काल कड़ा एक्शन लिया है एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने न सिर्फ आरोपी पुलिसकर्मी को तत्काल सस्पेंड किया बल्कि उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं साथ ही पुलिस ने जनता से अपील भी की है। पुलिस द्वारा जारी की गई आवश्यक सूचना में यह लिखा गया है कि…

 

 

कृपया अवगत कराना है कि आज दिनांक 5-9-2021 को रेनबो स्कूल विक्टोरिया नंबर 1 थाना मुखानी क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी के द्वारा नाबालिक बच्ची के साथ छेड़खानी के आरोप में  प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा तत्काल पुलिस कर्मचारी के विरुद्ध थाना मुखानी में मुकदमा अपराध संख्या 253/2021 धारा 354, 354 ए आईपीसी व 9 (a)(iv) (L)/10 पोक्सो अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया गया है तथा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा उक्त घटना को घिनौनी एवं शर्मनाक बताते हुए जनता से अपील की है कि घटित घटना नाबालिक बच्ची से जुड़ा हुआ है अतः बच्ची से जुड़ा हुआ वीडियो शेयर करना अपराध है तथा सोशल मीडिया एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर करने से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *